Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Sep 2024 · 1 min read

कितनी बूंदों से मिलकर

कितनी बूंदों से मिलकर
बना होगा
समंदर ?

कितना भारी
हो सकता होगा
पहाड़ ?

ठीक उतना ही मुश्किल है
ये बता पाना
जितना बता पाना ये कि

कितना भारी था
मन
आंख से ढुलक गई
एक बूंद
को देख कर ।।

Loading...