Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Sep 2024 · 1 min read

आयु घटाता है धूम्रपान

आयु घटाता है धूम्रपान

सुधारो अपनी खानपान
आयु घटाता है धूम्रपान
लत जो लगती है बालपन से
शुरू होता है हाल चाल से

रह जाती है ये ताउम्र
घटा जाती है उम्र
कैंसर मुंह का
चित्र है छपा
इससे कोई नही खफा

सावधानी तो पढ़ लो मेरे भाई
यह आदत नही है सुखदाई
हमेशा सिरदर्द और दुखदाई
मुंह बन गया है चूसक पंप
इसमें है कई गुटका डंप

मुंह न खुलता भोजन करने को
दुर्गंध दूर तक है आई
मान लो मेरे भाई
धूम्रपान छोड़,
नही तो
उम्र घट जाएगा भाई।

चलो नशामुक्त भारत बनाए
उत्पादक कंपनी को बंद कराए
अपने आदत को स्वच्छ बनाये
ऐसा भारत देश बनाए

रचनाकार
संतोष कुमार मिरी
शिक्षक जिला दुर्ग
छत्तीसगढ़

Loading...