Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Aug 2024 · 1 min read

अविभाज्य का विभाजन

अनहोनी हुई थी उस रात को
जब पता चला मेरा घर मेरा नही
बिताए जहां पर दशक कई
सिंधु के सिक्को की तरह दफ़न
ज़माने बीत गए उस बात को
जो अनहोनी हुई थी उस रात को

निर्दयता का बांध टूटा
जब नवेली दुल्हन की मांग से सिंदूर छूटा
छाती फट गई उस बाप की
जिसके जवान बेटे का साथ छूटा
दंगो ने भी कसर न छोड़ी
नोचकर ताज़ी घाव को
जो अनहोनी हुई थी उस रात को

इंसान का नही इंसानियत को भी शर्मसार किया
धर्मो का ही नहीं दिलों का बटवारा
हुआ
उन नन्हें हाथो को बेरहमी से पीटा गया
क्या उस कातिल की आंखों में शर्म थी न हया
सिंधू के सिक्को की तरह दफ़न
ज़माने बीत गए उस बात को
जो अनहोनी हुई थी उस रात को

~अनुज

Loading...