Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jul 2024 · 1 min read

ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए,

ज़िंदगी में एक ऐसा दोस्त ज़रुर होना चाहिए,
जिससे आप जब चाहें कॉल कर सकें,
मैसेज कर सकें, सलाह-मशवरा ले सकें,
सुख-दुःख बाँट सकें, डांट सकें, लड़ सकें,
कंधे पर सिर रख कर रो सकें, खुलकर हँस सकें,
घूम सकें, जब चाहें मिल सकें, बेझिझक होकर
निःसंकोच सब कुछ उसे बता सकें
बिना इस बात की परवाह किये
कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा…?
अगर ऐसा दोस्त आपके पास है तो
वाकई आप दुनिया के सबसे खुशनसीब इंसान हैं..

हो सके तो किसी के अच्छे दोस्त बनिए,
किसी को सुनने का प्रयास करिए,
क्योंकि अधिकांश लोग अकेलेपन के
अवसाद से ग्रसित हैं,

आये दिन आत्महत्याएँ होती हैं, कभी सोचा है क्यों??

क्योंकि इनके पास सुनाने वाले तो बहुत हैं
पर सुनने वाला कोई नहीं…!

Loading...