Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Jul 2024 · 1 min read

मेरी यादों में

मेरी यादों में
दूर नहीं हो तुम !
बहुत दूर से पहले वाला जो दूर है
वहां तक रोज आता हूं मैं
हर रोज ,
बिखरने , सिमटने ,
लौटने और फिर चुप रहकर साथ बैठने ।
दूर रहकर बहुत दूर को और दूर जाने देना
यादों को
बनाना , मिटाना
लिखकर बहुत दूर तक आने की कोशिश
करते रहना ।
मेरी यादों में
दूर नहीं हो तुम ।

Loading...