Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jul 2024 · 1 min read

जुदाई

मुझे ठुकरा कर तो जा रहे हो तुम ,
याद रखना बहुत पछताओगे तुम ,

जब कभी तन्हा रहोगे तुम ,
तब मुझे अपने दिल के करीब पाओगे तुम ,

जिंदगी में कुछ ऐसे मरहले भी आते हैं ,
जब हमें अपने बहुत ही याद आते हैं ,

संगदिल दुनिया जब दर्द देती है ,
तब हमें अपने हमदर्द की तलाश रहती है ,

रह-रह कर अपनों से जुदाई का एहसास होता है ,
जिंदगी भर ये ग़म दिल में पैवस्त हो सालता है।

Loading...