Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Jul 2024 · 1 min read

बचपन जी लेने दो

मुझको थोड़ा जी लेने दो, बचपन मेरा जी लेने दो
मैं पढूंगी और लिखूंगी , जीवन में कुछ नाम करुँगी
किन्तु मात पिता संग रहने दो………….

अति का होम वर्क हो देते , गर्मी में हम पूरा करते
नहीं शिकायत कोई करते, रोज ही हम याद भी करते
मानवता को सीख लेने दो…………….

अति भीषण गर्मी ऋतू आई , सबने अपनी छुट्टी बड़ाई
तुम्हें हमारी चिंता न सताई , क्यों अभी से क्लास लगाई
वर्षा में भीग लेने दो…………………

गर्मी के कारण हम घबराते , कभी कभी वमन करवाते
क्यों हमें बीमार कराते , कडवी फिर दवाइयां खिलाते
कुछ दिन की मोहलत लेने दो………………….

Loading...