Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jun 2024 · 1 min read

लड़के की मां के अपनी बेटी के प्रति प्रेम ,उसका अपने मायके मे

लड़के की मां के अपनी बेटी के प्रति प्रेम ,उसका अपने मायके में आना और बहु का अपने परिवार के प्रति प्रेम,उसके परिवार का बहु के ससुराल में आना
ये दोनो पक्ष ही लड़के के अपनी मां से,पति के अपनी पत्नी के साथ होने वाले खराब रिश्ता को वजह है।
बहन को शादी के बाद ससुराल में ज्यादा दखल नहीं देना चाहिए
पत्नी का मायके में उसके घर वाला का ससुराल में ज्यादा इन्वॉल्वमेंट नही रहना चाहिए।
सास का जितना प्रेम आपनी बेटी के लिए है उतना बहुत के लिए होना और बहुत का जितना प्रेम कर ध्यान अपने मायके के लिए उतना ध्यान ससुराल के लिए होना जरूरी है।
कुछ रिश्तों में एक तरफा प्रेम जलन और द्वेष ही लाता है
ये दो पक्ष सही रहेंगे
सास का बहु के प्रति और बहु का ससुराल के प्रति एक सकारात्मक नजरिया बन सकता है।

Loading...