Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Jun 2024 · 1 min read

*चम्मच पर नींबू रखा, डंडी मुॅंह में थाम*

चम्मच पर नींबू रखा, डंडी मुॅंह में थाम
कछुए-जैसे हम चले, हुआ योग-व्यायाम
🍂🍂🍃☘️🪴🍂🍂
🪷 17 जून 2024 🪷 को बच्चों की धमा-चौकड़ी विभिन्न प्रकार के करतब दिखा रही थी। इन्हीं में से एक प्रतियोगिता चम्मच पर नींबू रखकर चम्मच की डंडी को मुॅंह से थाम कर बिना हाथ का सहारा दिए लगभग पचास फीट की दूरी सफलतापूर्वक तय करना था।
बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। काफी बच्चे सफल हुए। आयोजकों ने उपस्थित सीनियर सिटीजंस की भी अर्थात बच्चों के दादा-दादियों की भी लगे हाथ प्रतियोगिता कर डाली।
हमने कछुए जैसी चाल का रास्ता पकड़ा और सफल हो गए। जब मंजिल पर पहुंचे तो हमारे साथ ही हमारी धर्मपत्नी श्रीमती मंजुल रानी भी हमारे साथ-साथ आईं । न कोई पीछे रहा, न कोई आगे। हम दोनों ने एक दूसरे को बधाई दी।

Loading...