Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Jun 2024 · 1 min read

बोझ बनकर जिए कैसे

बोझ बनकर कोई जिए कैसे,
जिंदगी भर ये जहर पिए कैसे।

भला ये दिल डरा सहमा सा क्यों है,
किसी ने इतने ज़ख्म दिए कैसे।

जब बोलते थे वो तो प्यार टपकता था बातों से,
उनके ये होंठ सीए कैसे।

मारना ही चाहा ए दोस्त सबने हमको,
न पूछ कि हम जी लिए कैसे।

जब उसको लौटकर ही नहीं आना है,
फिर कोई रास्ता निकलेगा बोलिए कैसे।

Loading...