Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Jun 2024 · 1 min read

अगर कुछ करना है,तो कर डालो ,वरना शुरू भी मत करना!

अगर कुछ करना है,तो कर डालो ,वरना शुरू भी मत करना!
अग़र कुछ करना है ,तो कर डालो ,भले ही तुमसे छूट जाए
तुम्हारी प्रेमिका ,या पत्नी ,या नौकरी ,या फ़िर तुम्हारा दिमाग
लेकिन तुम कर डालो !
हो सकता है,तुम कुछ खा भी न पाओ,कई दिनों तक
सर्दी में ठिठुरते रहो,बाहर किसी बेंच पर,जेल भी जाना पड़े शायद
सहना पड़े उपहास,सहने पड़े लोगों के तानेऔर अकेलापन ।
अकेलापन एक उपहार हैऔर बाकी सब परीक्षा है
तुम्हारे धैर्य की और तुम्हारे जूनून कीकि तुम किस हद तक जाओगे,ऐसा कर डालने के लिए।
और तुम कर जाओगे,लोगों के साथ बिना भी,तमाम रुकावटों के बाद भी,तुम कर जाओगे उसे,किसी भी और चीज़ से बेहतर।
अग़र कुछ सोचा है करने को,तो पूरा करना ज़रूर
उसके जैसा कोई एहसास नहीं।
और जब तुम बढ़ जाओगे आगे,तो पाओगे अपने चारों तरफ़
आग से चमकती रात,लेकिन तुम आगे बढ़ना ,तुम करना, तुम करना, पूरा हासिल करना छोड़ना नहीं कहीं बीच में।
जब पूरा कर लोगे वो ,जो सोचा था ,उस भरपूर ख़ुशी के बीच
लड़ना होगा तुम्हें ,असली युद्ध!

Loading...