Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

जीवन की आवाज़" (Voice of Life):

जीवन की आवाज़
जीवन की आवाज़ बजती हैं मन के ध्वनियों में, अनुभवों के स्वर में छिपी है खुशियों की वाणी, सपनों के संगीत में गूँज रही है जीने की कहानी।
जीवन की आवाज़ बहती है धरती के नदियों में, प्रकृति के संगीत में समाई है प्यार की लहरें, सूर्य के प्रभा में चमक रही हैं जीवन की महिमा।
जीवन की आवाज़ सुनती हैं हवाएं और पृथ्वी, वनों की सरिताओं में लहरा रही हैं आभा, आकाश की गहराई में छिपी हैं सौर मंडल की गाथा।
जीवन की आवाज़ छिपी है आंखों की कहानी में, हर चेहरे की मुस्कान में छिपी है खुशियों की ज्वाला, प्रेम की गुंजारिश हैं दिलों की अभिव्यक्ति की भाषा।
जीवन की आवाज़ बजती हैं संगीत की सुरिल तारों में, रचती हैं कविता आत्मा के गहरे आभास में, उठती हैं भावों की ऊंचाइयों पर जीवन की रेखाएं।
जीवन की आवाज़ हैं उमंगों की उड़ान, संगीत की धुन में बसी हैं जीने की ज़िन्दगी, जगा रही हैं भावों की सम्पूर्णता और सामर्थ्य।

Loading...