Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

समंदर

समंदर की हंसी लहरे
जिंदगी की हिलोरे
कभी खुशियों की तोहफा
तुंफ़ा विजय का वज्म लाती

समंदर के रखवाले
जांबाज वतन के लाडले
प्यारे छहु ओर जोखिम
साये चीरते लड़ते नही
थकते वतन के नौजवान
प्यारे
समंदर की सीने की गहराई
में उतरते रहते समंदर राज
हमराज परछाई दुश्मन दिखाए
आंख भी बनते काल समंदर के
सिपाही

जल जीवन की सरहद पर
हिन्द की शान स्वाभिमान
पर मिटते हिन्द शेरो की गर्जना

Loading...