Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 May 2024 · 1 min read

कुछ-न-कुछ तो करना होगा

कुछ-न-कुछ तो करना होगा।
खाली झोली भरना होगा।

आए थे हम पशुओं जैसे,
बड़े हुए हम पशुओं जैसे,
पर हतभागी यौवन को अब
रीता गागर भरना होगा।
कुछ-न-कुछ तो करना होगा।

कब तक पड़े रहेंगे ऐसे,
सुस्तों और निकम्मों जैसे,
जीवन के झंझावातों से
नहीं हमें अब डरना होगा।
कुछ-न-कुछ तो करना होगा।

निकल पड़े हैं रस्ते-रस्ते,
मिट जाएँगे हँसते-हँसते,
हम दीवानों की मस्ती से
जंजालों को डरना होगा।
कुछ-न-कुछ तो करना होगा।

दम बाजू के तौलेंगे हम,
तूफानों से खेलेंगे हम,
या तो जीवन तारे हमको
या जीवन को तरना होगा।
कुछ-न-कुछ तो करना होगा।

Loading...