Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
25 May 2024 · 4 min read

स्वार्थी मनुष्य (लंबी कविता)

मानव ने पूरी धरती पर ,
आधिपत्य है जमा लिया ।
पूरी पृथ्वी पर मानव ने ,
बस अपना घर बना लिया ।।

यद्यपि ईश्वर ने मानव के –
साथ और भी भेजे थे ।
पशु, पक्षी , पेड़ व पौधे ,
ईश्वर ने सभी सहेजे थे। ।

निर्माता ने सोचा होगा ,
अद्भुत रचना की है मैंने ।
अपनी सारी रचनाओं को ,
कुछ खास चीज दी है मैंने ।।

प्रभु ने मृग को कस्तूरी दी ,
सुन्दर पंखों से मोर सजा ।
तोते को लाल चोंच दे दी ,
सिंह क्रोध में फिर गरज़ा। ।

कोयल की वाणी बहुत मधुर ,
कुत्ते को मिली वफादारी ।
बस मानव को बुद्धि दे दी ,
ये सब गुण पर सबसे भारी ।।

ईश्वर ने सब निर्माण बाद ,
पृथ्वी पर सबको पहुंचाया ।
निर्माता अपनी कृतियों से ,
मन ही मन में इतराया। ।

निश्चिंत हुए जब ब्रह्मा जी ,
नव रचनायें लाने को ।
शांति पूर्ण एकांतवास में,
लग गए ध्यान लगाने को ।।

ईश्वर ने लाखों बर्षों तक ,
अपना ध्यान नहीं खोला ।
कर पूर्ण साधना परमेश्वर ने ,
सर्वप्रथम बस यह बोला। ।

” देखूँ मैं जाकर पृथ्वी पर ,
मेरी संतानें कैसी हैं ?
भेजी सब गुण से परिपूर्ण ,
क्या अब तक वे सब वैसी हैं ??”

चलने लगे ईश पृथ्वी पर ,
मन में था संतोष बहुत ।
सब रचनाओं में तालमेल के
दृश्य हेतु था जोश बहुत ।।

सोचा पशु, पक्षी व मानव ,
एक साथ खाते होंगे ।
कोयल और मनुष्य साथ में
मेरे गुण गाते होंगे ।।

वृक्षों और मनुष्यों में जब ,
भाईचारा देखूँगा।
आज सहस्रवर्षोपरांत मैं ,
जग ये सारा देखूँगा। ।

पहुँचे जब जंगल में ब्रह्मा ,
देखा वहाँ शोर अत्यंत ।
हिरण तीर से घायल होकर ,
तडपा बहुत हुआ प्राणांत ।।

थोड़े से वे दुखी हुए पर ,
आगे बढ़ने लगे तभी ।
दृश्य प्रभु ने ऐसा देखा ,
जैसा देखा नहीं कभी ।।

सिंह , व्याघ्र , मृग , भालू , हाथी ,
क्लांत हो रहे चारों ओर ।
बिज़ली के गर्जन के समान ,
वहां हो रहा पल पल शोर ।।

बंदूक चलाई हाथी पर ,
तो हाथी हुआ धराशायी ।
पशुओं के क्रंदन को सुनकर ,
आँख ईश की भर आई ।।

प्रभु ने सोचा कुछ कुछ बालक ,
बड़े अधर्मी होते हैं ।
किन्तु कई ऐसे भी हैं जो
बीज़ धर्म के बोते हैं ।।

पहुँचे प्रभु समुद्र किनारे ,
देखा वहाँ तैरता जाल ।
मछली उसमें फंसा फंसाकर ,
मानव खींच रहा तत्काल ।।

चलते चलते आगे पहुँचे ,
देखा वहाँ घिनौना काम ।
बकरी , मुर्गे , कुत्ते , सूअर ,
मानव काट रहा अविराम ।।

पेड़ काट डाले मानव ने ,
छीन लिया सबका आवास ।
काट काटकर पशुओं को , वो
बड़े चाव से खाता मांस ।।

क्लांत हो गया ईश्वर का मन,
अंधकारमय लगती राह ।
” क्यों मैंने भेजा मानव को !”
भरी प्रभु ने मन में आह ।।

” मेरी इस सुन्दर सृष्टि को ,
मानव ने बर्बाद किया ।
मैंने मानव रचना करके ,
बहुत बड़ा अपराध किया ।।

” मानव ने पूरी धरती पर
आधिपत्य है जमा लिया।
पूरी पृथ्वी पर मानव ने ,
बस अपना घर बना लिया ।।

” पशु , पक्षी , पेड़ और पौधे ,
सबको मानव मार रहा ।
मेरी इस रचना करने का ,
सारा श्रम बेकार रहा ।।”

क्रोध भरा ब्रह्मा के मन में,
बोले , ” मानव रोयेगा ।
स्वास्थ्य , प्रकृति व जीवनशक्ति ,
को ये मानव खोयेगा। ।

धरा संतुलन बिगड़ जायेगा,
तब बीमारी ढोयेगा ।
वैसा ही काटेगा ,
जैसा भी बीज़ यहां पर बोयेगा ।।

पानी, भोजन बिना अरे क्या ,
पल भर भी रह पाएगा ।
तब कर्मों को सोच सोचकर ,
ये मनुष्य पछतायेगा ।।

इस धरती के तंत्र हेतु ,
केवल मानव ही मुख्य नहीं ,
पशु , वृक्ष ,वायु व नदियां ,
आवश्यक हैं यहां सभी ”।।

उसी क्रोध से , उन्हीं कर्म से,
मानव दण्डित होता है ।
प्रकृति का प्रकोप मनुज पर ,
अधिक प्रचण्डित होता है ।।

भोग रहा है कर्मों का फल ,
असमय वर्षा व तूफान ।
चक्रवात , पृथ्वी का कंपन ,
अरे ! सुधर जा ओ इंसान ।।

महा प्रलय केदारनाथ की,
तेरे कर्मों का कारण ,
घोले वायु , जल में विष तू ,
स्वार्थ पूर्ण सब उच्चारण ।।

ऐसी बीमारी हैं जिनका ,
नहीं कोई तुझ पर उपचार ।
औषधियाँ सारी हैं उनके –
आगे बिल्कुल बेकार ।।

शुरू हुई है अभी प्रलय तो,
देखो आगे प्रकृति के खेल ।
जो तूने बाँटा है सबको,
उसको वापिस तू ही झेल ।।

वक़्त नहीं है बचा मगर ,
तू थोड़ी कोशिश करे अगर
हो सकता है सरल हो सके ,
कठिन हो गयी है जो डगर ।।

क्षमा मांग लो प्रकृति से
हो जाएँ शायद क्षमा अभी ।
यदि अभी नहीं सोचा तुमने,
तो फिर तो आगे कभी नहीं ।।

सर्वशक्तिमान ना समझो,
हाँ तुम सबसे ताकतवर ।
हाथी को भी मार डालती,
छोटी सी वो चींटी मगर ।।

वृक्ष काटकर गुनाह किया है ,
वृक्ष रोप कर प्रायश्चित ।
प्रकृति की सन्तान सभी ,
ये माफ़ करेगी तुमको निश्चित। ।

खाने को जो निर्धारित है ,
उसे बनाओ अपना भोग ।
जानवरों को खाकर के
तुम नहीं लगाओ कोई रोग ।।

जिस प्रकार तुम मांग रहे हो ,
ईश्वर से जीवन की भीख ।
उसी तरह से जानवरों की
भी तो निकला करती चीख ।।

प्रकृति के सारे घटकों को
मित्र बना लो अगर सभी ।
तो ये भूख और रोगों से
मरने देगी नहीं कभी ।।

पहल करो तो अभी करो ,
ये वक़्त कभी ना आएगा ।
आगे तो फिर सिर्फ हृदय में ,
पछतावा रह जायेगा ।।

— सूर्या

2 Likes · 385 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from SURYA PRAKASH SHARMA
View all

You may also like these posts

हर बशर मुस्कुरा दे , ज़िंदगी कुछ करो तुम ,
हर बशर मुस्कुरा दे , ज़िंदगी कुछ करो तुम ,
Neelofar Khan
प्रत्येक मनुष्य के  जीवन में घटित घटनाओं की यादें उस व्यक्ति
प्रत्येक मनुष्य के जीवन में घटित घटनाओं की यादें उस व्यक्ति
पूर्वार्थ
*प्रभु जी नया कार्य जीवन में, शुभ मंगलकारी हो (गीत)*
*प्रभु जी नया कार्य जीवन में, शुभ मंगलकारी हो (गीत)*
Ravi Prakash
राग दरबारी
राग दरबारी
Shekhar Chandra Mitra
जहां सत्य है वहां पवित्रता है, प्रेम है, एक आत्मिक शांति और
जहां सत्य है वहां पवित्रता है, प्रेम है, एक आत्मिक शांति और
Ravikesh Jha
दिल दिल को करता परेशान है l
दिल दिल को करता परेशान है l
अरविन्द व्यास
"रंग"
Dr. Kishan tandon kranti
वो इल्जाम पर इल्जाम, लगाने का हुनर रखते हैं।
वो इल्जाम पर इल्जाम, लगाने का हुनर रखते हैं।
श्याम सांवरा
मेरा घर अब मुझे मकान सा लगता है
मेरा घर अब मुझे मकान सा लगता है
Durva
कविता
कविता
Rambali Mishra
मोदी का अर्थ महंगाई है ।
मोदी का अर्थ महंगाई है ।
Rj Anand Prajapati
सागर का क्षितिज
सागर का क्षितिज
आशा शैली
3905.💐 *पूर्णिका* 💐
3905.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
सवैया
सवैया
अवध किशोर 'अवधू'
जादू  था या जलजला, या फिर कोई ख्वाब ।
जादू था या जलजला, या फिर कोई ख्वाब ।
sushil sarna
वक्त और एहसास
वक्त और एहसास
पूर्वार्थ देव
हर कोई समझ ले,
हर कोई समझ ले,
Yogendra Chaturwedi
शबाब देखिये महफ़िल में भी अफताब लगते ।
शबाब देखिये महफ़िल में भी अफताब लगते ।
Phool gufran
सवाल ये नहीं तुमको पाकर हम क्या पाते,
सवाल ये नहीं तुमको पाकर हम क्या पाते,
Dr fauzia Naseem shad
आजादी /कृपाण घनाक्षरी
आजादी /कृपाण घनाक्षरी
Rajesh Kumar Kaurav
लो फिर नया साल आ गया...
लो फिर नया साल आ गया...
Jyoti Roshni
हर इक रंग बस प्यास बनकर आती है,
हर इक रंग बस प्यास बनकर आती है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
चौपाई
चौपाई
Sudhir srivastava
19. Cry of a Female Foetus
19. Cry of a Female Foetus
Santosh Khanna (world record holder)
ज़ख्म पर ज़ख्म अनगिनत दे गया
ज़ख्म पर ज़ख्म अनगिनत दे गया
Ramji Tiwari
ये एक तपस्या का फल है,
ये एक तपस्या का फल है,
Shweta Soni
गीत- निभाएँ साथ इतना बस...
गीत- निभाएँ साथ इतना बस...
आर.एस. 'प्रीतम'
पानी की तरह प्रेम भी निशुल्क होते हुए भी
पानी की तरह प्रेम भी निशुल्क होते हुए भी
शेखर सिंह
हृदय के राम
हृदय के राम
इंजी. संजय श्रीवास्तव
🙅नया नारा🙅
🙅नया नारा🙅
*प्रणय प्रभात*
Loading...