Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2024 · 1 min read

बारिश की मोतियां

बारिश की मोतियां

बारिश की वो मोतियां
लाती है अमीरों में ज्यादा खुशियां
गरीबों को दिख जाती है
असल दुनिया।
जब टपकती है छत से, ये मोतियां
ढूंढते रहते हैं
घर में एक सुरक्षित कोना
बच्चों और अपना जहां
रख सके बिछौना।
आंखों से घुलते देखे
अपना आशियाना
टपकती छत का दर्द
नहीं आता उनको छुपाना।
भूख से बिलखने का दर्द
नहीं आता उनको समझाना।
महलों में रहने वालों के लिए
ये मोतियां मन में लाती है
रोमांटिक दुनिया।
गरीबों के छतों से टपकने वाले
ये मोतियां एहसास कराते हैं,
उन्हें उनके हालातों का
एक को लगता है, बारिश का मौसम
सुहाना।
दूजा ढूंढता फिरता है अपने आशियाने
का ठिकाना।

रचनाकार
कृष्णा मानसी
(मंजू लता मेरसा)
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)

Loading...