Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 May 2024 · 1 min read

मुस्कुराओ

मुस्कानों की रौशनी
हर रंग, हर रिश्ता, हर हालात, हर मौसम,
जिंदगी का सफर है, रंगीन तमाशों से भरा हुआ।
देना-लेना, हारना-पाना, खोना-पाना,
हर मोड़ पे नया अनुभव, सिखाता है जीना।

मुस्कुराओ, क्यों डरते हो हर परिस्थिति से,
हर पल अनमोल है, जीना सीखो हंसी से।
खुशियों का खजाना, छुपा है मुस्कानों में,
दुःखों के तूफान भी, थम जाते हैं इनके आगे।

जिंदगी का सफर, कभी आसान नहीं होता,
कभी उड़ानें भरते हैं, कभी गिर जाते हैं धरती पर।
पर हार मत मानो, मुस्कुराते रहो हर पल,
क्योंकि मुस्कुराना है जीने का सच्चा तरीका।

रिश्तों की डोरी, कभी मजबूत, कभी कमजोर,
पर मुस्कुराना बनाए रखता है, उनमें प्यार का जोड़।
हर परिस्थिति में, मुस्कुराते रहो धीरज से,
क्योंकि मुस्कुराना है, रिश्तों का मजबूत आधार।

हालात चाहे कितने भी बुरे क्यों न हों,
मुस्कुराना ना छोड़ो, ये है जीने का हुनर।
मुश्किलों का सामना करो, मुस्कुराते हुए,
क्योंकि मुस्कुराना है, जीत का सबसे बड़ा हथियार।

हर मौसम में, खिलते रहो फूलों की तरह,
मुस्कुराना है जीवन का सच्चा रंग।
बारिश हो या धूप, गर्मी हो या सर्दी,
मुस्कुराना है जीवन का सच्चा संगीत।

तो मुस्कुराओ, जी भरकर मुस्कुराओ,
हर पल को जी लो, मुस्कुराते हुए।
क्योंकि मुस्कुराना है, जिंदगी का सबसे बड़ा सुख,
मुस्कुराना है, जीवन का सबसे बड़ा सौंदर्य।

Loading...