Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
20 May 2024 · 3 min read

*पुस्तक समीक्षा*

पुस्तक समीक्षा
पथ-प्रदर्शन (काव्य संकलन)
रचयिता: डा० मनमोहन शुक्ल व्यथित
(राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रामपुर में हिंदी के प्राध्यापक)
प्रकाशकः अतरंग प्रकाशन, रामपुर।
प्रथम संस्करण:1986
पृष्ठ सख्या: 67
मूल्य: 12=50 रुपये
🍂🍂🍂🍂🍂🍃
समीक्षक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा (निकट मिस्टन गंज) रामपुर, उत्तर प्रदेश
मोबाइल 9997615451
➖➖➖➖➖➖➖➖
रिहर्सल की कविताऍं
➖➖➖➖➖➖➖➖
पथ प्रदर्शन की कविताओं के कद को नाप कर डा० मनमोहन शुक्ल व्यथित के कवि की काव्यात्मक ऊंचाई अगर कोई तय करेगा, तो निश्चय हो गलती करेगा। व्यथित हिन्दी के प्रतिभा सम्पन्न कवि हैं और उनकी साधना काव्य के क्षेत्र में नित नए आयामों का स्पर्श करते हुए एक उल्लेखनीय उपलब्धि सिद्ध हुई है। कविता के जिस धरातल पर इस समय व्यथित आसीन हैं, उससे बहुत पहले की-दो दशक पूर्व की-रचनायें पथ-प्रदर्शन में संग्रहीत हैं। यह संकलन इस मायने में व्यथित के समग्र रचना कर्म को काल-क्रम के अनुसार पाठकों के सामने ला सकने में सहायक होगा और कवि के सहृदय पाठकों को शोध-परक दृष्टि से उसकी रचना-प्रक्रिया के विविध स्तरों को परखने का अवसर मिल सकेगा। पथ प्रदर्शन की कविताएं व्यथित के प्रारम्भिक कविता-कर्म की उपज हैं। यह वे कविताएं हैं, जब कवि-मन जन्म लेता है और कविता कागज पर उतरना शुरू होती है। ये रिहर्सल की कवितायें हैं क्योंकि इनमें साधना झांक रही है और झलक दे रही है कवि की कविता करने को लगन की। बनते-बनते ही कविता बनती है। पथ-प्रदर्शन, कविता बनने की मनः स्थिति दर्शा रहा है।

हर कवि प्रारम्भ में बहुत भावुक होता है। शिल्प और कथ्य की गहनता का आग्रह उसमें कम होता है। इस समय भावना की अभिव्यक्ति की अभिलाषा का प्राबल्य ही अधिक होता है । शुरूआत को कलम अनुभवजन्य नहीं, कल्पनाजन्य लिखती है। चांद-सितारे-सूरज- रात-सुबह पर नये कवि की कलम खूब चलती है। वह प्रेमिका से प्रथम मिलन पर कविता लिखता है, प्रतीक्षा पर लिखता है, पाने और खोने पर लिखता है। अक्सर यह सब स्थूल चित्रण-भर रह जाता है।

‘पथ-प्रदर्शन’ नामक जिस लम्बी कविता के आधार पर व्यथित के इस काव्य संकलन का नामकरण हुआ, वह कवि के सुकोमल प्रेमासक्त हृदय की सरल आत्माभिव्यक्ति है। व्यथित का पत्नी के प्रति प्रेम इन शब्दों में अभिव्यक्त हो उठा है:-

कवि कालिदास की ‘विद्या’ हो,तुलसी की ‘रत्नावली’ प्रिये/ ऋषि वाल्मीकि को पत्नी-सम/मेरे उपवन की कली प्रिये ।” (पृष्ठ 22 )
उपरोक्त कविता में नितान्त निजता है। यह निजता आदर के योग्य है।

प्रकृति-चित्रण, संग्रह में प्रभावकारी रूप से उपस्थित है। संध्या काल का दृश्य कवि की कल्पना से वधू रूप में कितना सुन्दर चित्रित हुआ है !

अरे ! यह हुआ क्या। निशा आ गई वह, हुआ नष्ट सौंदर्य क्षण में वधू का/बढ़ी आ रही थी अनी अब निशा की, सशंकित वधू नव चली जा रही थी।” (पृष्ठ 11)

प्रातः काल कवि में नव वधू की कल्पना-स्रष्टि करता है:-

रग-मंच पर खड़ी कौन तुम ? स्वागत करने किस वर का/किस धुन में तल्लीन अधोमुख, ध्यान किए हृदयेश्वर का ?’ (पृष्ठ 66)

वर्षा, निम्न पंक्तियों में कवि की प्राणवान कलम से मानो जीवन्त चित्र रूप में उतर आई है-

अनल वृष्टि रवि कर रहा था धरा पर, तवे-सी यह वसुधा जली जा रही थी/तपित देह पर स्वेद की बूंद आकर, जलज पत्र पर ज्यों ढली जा रही थी ।” (पृष्ठ 28 )

व्यथित के कवि-नाम को ‘दीनों की दशा’ कविता पर्याप्त रूप से सार्थक करने में समर्थ है। स्वराज्य के बावजूद दीन-हीनों की दशा पर कवि का हृदय आर्तनाद कर उठता है और सहज प्रश्न उसके मन में उठ खड़ा होता है कि:-

ढिंढोरा पीटे झूठे आज- ‘हुए भारतवासी आजाद’। यही आजादी कहलाती / कि धन पर जन होते बर्बाद ?” (पृष्ठ 53 )

मृत्यु के चिर सत्य को सम्मुख रखकर कवि धनिकों से प्रश्न करता है :-

काल की गोद सभी का गेह/गर्व क्यों करते हो धन का ? / नहीं तुम सोच रहे हो आज/सत्य क्या है इस जीवन का ?” (पृष्ठ 54 )

कुल मिलाकर यह संकलन डॉ मनमोहन शुक्ल व्यथित के कवि हृदय की सरल, सहज भावना-मूलक उदात्त अभिव्यक्ति है। आशा है हिन्दी-जगत में पुस्तक का स्वागत होगा ।

186 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

श्री राम का जीवन– संवेदना गीत।
श्री राम का जीवन– संवेदना गीत।
Abhishek Soni
कृष्ण मारे तो बचाए कौन? कृष्ण बचाए तो मारे कौन?
कृष्ण मारे तो बचाए कौन? कृष्ण बचाए तो मारे कौन?
Ujjwal kumar
*
*"संकटमोचन"*
Shashi kala vyas
प्यार : व्यापार या इबादत
प्यार : व्यापार या इबादत
ओनिका सेतिया 'अनु '
/•• ख़ुबसूरत ज़हर ••/
/•• ख़ुबसूरत ज़हर ••/
Chunnu Lal Gupta
पी वियोग में .....
पी वियोग में .....
sushil sarna
त्रिभंगी छंद
त्रिभंगी छंद
Subhash Singhai
एंजॉय करने में हर मोमेंट को कोई कंजूसी नही करनी चाहिए,
एंजॉय करने में हर मोमेंट को कोई कंजूसी नही करनी चाहिए,
पूर्वार्थ
काव्य
काव्य
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
2933.*पूर्णिका*
2933.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
#नया_साल_नया_सवेरा-
#नया_साल_नया_सवेरा-
*प्रणय प्रभात*
अचानक!
अचानक!
Rashmi Sanjay
भारत का सामार्थ्य जब भी हारा
भारत का सामार्थ्य जब भी हारा
©️ दामिनी नारायण सिंह
यूं तमाम शब तेरी ज़वानी की मदहोशी में गुजार दी,
यूं तमाम शब तेरी ज़वानी की मदहोशी में गुजार दी,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
मैं एक दोस्त हूं।
मैं एक दोस्त हूं।
Sonit Parjapati
*ज़िंदगी का सफर*
*ज़िंदगी का सफर*
sudhir kumar
आधुनिक दान कर्म
आधुनिक दान कर्म
मधुसूदन गौतम
बुरा किसी को नहीं समझना
बुरा किसी को नहीं समझना
Rambali Mishra
हरेली तिहार
हरेली तिहार
पं अंजू पांडेय अश्रु
*फहराओ घर-घर भारत में, आज तिरंगा प्यारा (गीत)*
*फहराओ घर-घर भारत में, आज तिरंगा प्यारा (गीत)*
Ravi Prakash
मेरी हैसियत
मेरी हैसियत
आर एस आघात
प्रकृति ने चेताया जग है नश्वर
प्रकृति ने चेताया जग है नश्वर
Buddha Prakash
"संस्कार'
DrLakshman Jha Parimal
क़ब्र से बाहर निकलअ
क़ब्र से बाहर निकलअ
Shekhar Chandra Mitra
कम्प्यूटर
कम्प्यूटर
अरशद रसूल बदायूंनी
ऊपर चढ़ता देख तुम्हें, मुमकिन मेरा खुश हो जाना।
ऊपर चढ़ता देख तुम्हें, मुमकिन मेरा खुश हो जाना।
सत्य कुमार प्रेमी
रो रहा हूं में अक्सर उन्हें याद कर,
रो रहा हूं में अक्सर उन्हें याद कर,
कृष्णकांत गुर्जर
दूर हो गया था मैं मतलब की हर एक सै से
दूर हो गया था मैं मतलब की हर एक सै से
दीपक बवेजा सरल
जो असंभव है वो बात कैसे लिखूँ
जो असंभव है वो बात कैसे लिखूँ
Dr Archana Gupta
वो लम्हे जैसे एक हज़ार साल की रवानी थी
वो लम्हे जैसे एक हज़ार साल की रवानी थी
Ami
Loading...