Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 May 2024 · 1 min read

मित्रता

मित्रता की परख के लिए
यंत्र नहीं है माप के लिए
विपत्ति में जो साथ निभाते
सच्चे मित्र वह सब के लिए ।

हाथ मिलाते तो है सब से
रास्ते चलते परिचय सबसे
मोबाइल से जुडने वाले
प्रेमी बनते सीमा जब से ।

फेसबुक और व्हाटसप नया
चिट्ठियों का समय बीत गया
मित्रता प्रेम अधिक सफल है
अंजू नाम फतिमा हो गया ।

मित्रता में भ्रमित हुए लोग
शत्रुता का चल रहा कुयोग
निजी स्वाभिमान को भूलकर
आधुनिक आज षडयंत्र योग ।

राजेश कौरव सुमित्र

Loading...