Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 May 2024 · 1 min read

जय मां शारदे 🌺🌺🙏

जय मां शारदे बंदना 🌼🌺🙏

जय मां शारदे 🙏
मेरे वाणी में बस जाओ मां
मां शारदे तेरा ध्यान करू.…२

अज्ञान भरे इस जीवन को
मां ज्ञान का जोत जला दो
मेरे वाणी में बस जाओ मां २
मा शारदे तेरा ध्यान करूं २

स्वर संगीत की महिमा तुम से
सरगम कि तुम देवी कहलाई
वीणा के तारों के जैसे
जीवन में झंकार भरो

मेरे वाणी में बस जाओ मां २
मां शारदे तेरा ध्यान करू.…२

मेरे अवगुण का तुम नाश करो
मेरे गुण का तुम विकास करो
कुछ ऐसा वर तुम दे दो मां
मुझे उज्जवल सा सौभाग्य मिले

मेरे वाणी में बस जाओ मां २
मां शारदे तेरा ध्यान करू.

जय मां शारदे,🌺🌼🙏
स्वरचित रचना
ज्योटी श्रीवास्तव (jyoti Arun Shrivastava)

Loading...