प्रदाता

ईश्वर एक प्रदाता है
जो सबको सबकुछ देता है
खुशनसीब वही होता है
जो परिवार कमा लेता है
और बदनसीब वह होता है
जो अहंकार में आकर
अपना परिवार गवा देता है
और तन्हा रह जाता है
तब अह्सास उसे होता है
कि परिवार जरूरी होता है
दिनेश कुमार गंगवार