Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 May 2024 · 1 min read

उसे आज़ का अर्जुन होना चाहिए

उसे आज़ का अर्जुन होना चाहिए
जीवन में एक दोस्त होना चाहिए
लड़का हो या लड़की,
हर सुख दुःख में साथ होना चाहिए

अपनें दूर खड़े हों, मुश्किलों से मुश्किलों में
जब हमसे दूर भाग रहे हों,
मुश्किलों में साथ छोड़ रहे हों
वहीं एक दोस्त ऐसा अपना होना चाहिए

जब कोई बात न सुने,
सुन ले वो हर बात अपनी
ऐसा देवता हमेशा
हमारे साथ होना चाहिए

कभी हम सुने उसकी,
कभी वो सुने अपनी
दर्द दोनों का दोनों सुनने चाहिए
हर दुःख आधा आधा करने चाहिए

सुख का साथी होना चाहिए
दुःख में वो ही साथ हर कदम पर होना चाहिए
नहीं चाहिए कोई सिवाए उसके
ऐसा ही एक दोस्त होना चाहिए

गलतियां बार बार हों गर
कान में लगाने वाला होना चाहिए
कुछ अच्छा करें तो हम पर
गर्व करने वाला होना चाहिए

कर्ण जैसे धर्मात्मा और दुर्योधन जैसे
योद्धा साथ नहीं होने चाहिए
श्री कृष्ण जैसे पथ सारथी, भ्राता, दोस्त हमेशा
आज़ के हर अर्जुन को चाहिए

कोई न मिले दोस्त कृष्ण जैसा
हम बन जायेंगें कृष्ण जैसा, शपथ ले लो आज़ ही
उसे आज़ का अर्जुन होना चाहिए
और आपको कृष्ण बनना चाहिए

_सोनम पुनीत दुबे

Loading...