Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 May 2024 · 1 min read

नीचे की दुनिया

ऊपर से नीचे आते हुए भूल जाती है कविता
चाहे जितनी ऊंचाई से शुरू हो
नीचे आकर ही उतर पाएगी
हृदय में,
बचा सकेगी अर्थ अपने होने का

ऊपर से उतरती नदी
नीचे आकर ही
बसाती है सभ्यताएं
नीचे आकर ही मिलता है
मां का तमगा
नदी को
निचलापन ही देता है सम्मान

नीचे जाने पर भूल जाती है
सीढ़ियां तक
ऊपर जाने की शुरुआत
नीचे से ही होती है।
सीढ़ी की पहचान
ऊंचाई नही वह निम्नता है
जहां से शुरुआत है ऊंचाई की

भूल जाता है आदमी भी ऊपर जाकर
नीचे की दुनिया..
जो
आदमी के पांव टिकाती है
जमीन पर
कराती है
आदमियत का एहसास

कविता का अस्तित्व नीचे है
नदी, सीढ़ी और आदमी का भी
फिर क्यों जाना चाहते है सब
ऊंचाई पर,

आखिर नीचे की दुनिया..
इतनी अंडररेटेड क्यों है?

©Priya

Loading...