Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 May 2024 · 1 min read

खुला आसमान

खुला आसमान तो है

माना कि
पंख कुछ कमजोर है
पर है उङने का हौसला
उङानो के जज्बे
और जिंदगी को मिला
खुला आसमान तो है

रास्ते बहुत कठिन
ऊंची नीची है डगर
धकियाती मुश्किलें
थरथराते पुलों पर
आगे बढने को मंज़िल पाने को
दो कदमों का सहारा तो है
और जिंदगी को मिला
खुला आसमान तो है

माना कि रिश्ते कुछ तंज
कुछ बिखरे हुए से रंग है
भोर को दावत देता
और जिंदगी को मिला
स्याह रात का सही
खुला आसमान तो है

भले ही हो
दहलाता पतझड़ का समा
नवल पात मुस्कराते तो है
बसंत की दहलीज पर
इक आहट जगा जाते है
और जिंदगी को मिला
खुला आसमान तो है

Loading...