Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 May 2024 · 1 min read

आखिरी मोहब्बत

कभी तो तुम भी बहाने से बात करो ꫰
हमसे तुम मिलने की बात करो ꫰꫰

रखो हाथ यूँ ही अपने चेहरे पर ꫰
आँखों से ही अपने दिल की बात करो ꫰꫰

मुझसे तुम सुनो सारी शाएरी तुम्हारी ꫰
यार गले से लगा कर मोहब्बत की बात करो ꫰꫰

तुम-सा, सच्ची, हैं नहीं, खूबसूरत कोई ꫰
मुझसे तुम बस अपनी ही बात करो ꫰꫰

लो खा ली यार कसम भी अब खु़दा की ꫰
खु़दा से भी कहो, केे बस तुम्हारी ही बात करो ꫰꫰

केे अब अधूरा लगता हैं “जय” भी तुम बिन ꫰
हाँ तुम बस यूँ “अपनी” बात करो ꫰꫰

और लगता हैं ये आखिरी मोहब्बत हैं हमारी ꫰
उसके बाद, यार तुम, बस मरने की बात करो ꫰꫰

Loading...