Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 May 2024 · 1 min read

क्या यही प्यार है

हर रात जब सोने जाता हूं
तो मेरे नयन बंद होने पर एतराज दर्ज कराते हैं
और मैं पहले की तरह हर बार
उस विरोध से निपटने का हर प्रयास करता हूं
तुम्हारे दूषित ख्यालात मेरे मन को कचोटते हैं
अनगिनत सवालों के जवाब आज भी तलाश रहा हूं
याद करो तुमने ही तो कहा था कि
तुम सिर्फ मुझसे प्यार करती हो, सिर्फ़ मुझसे
लेकिन वह बार-बार दोहराया जाने वाला झूठ था, मेरा भ्रम था
मालूम है कि तुम कभी जान भी नहीं पाओगी कि
मैं अंदर से कितना आहत हूं
कितना बिखर चुका हूं कांच के टुकड़ों की तरह
जितना प्यार दिया मैंने तुमको शायद काफी न था
सोचता हूं कितनी खुशी मिली होगी तुमको
जब दिल तोड़कर मुझसे दूर चली गई
फिर मुझे दर्द में तड़पता देख कर
क्या तुम स्वयं को सशक्त पाती हो?
स्वयं को पहले से अधिक मजबूत महसूस करती हो?
मानो या ना मानो इतना हक तो कि मैं भी जानूं
मैंने तुम्हारे साथ ऐसा क्या किया जो
इतना गलत था
मेरी खुशियां, मेरे अरमान, मेरी आकांक्षाए, मेरी आत्मा
सब कुछ तो छिन्न-भिन्न कर दिए तुमने
अब मेरी वीरान जिन्दगी में केवल एक सुराख़ ही तो शेष है
जो खालीपन और अंधेरे से भरा हुआ है
यह दुनिया अब मेरे लिए एक शून्य के सिवा कुछ भी नहीं
जिसकी रिक्तता को शायद तुम भी कभी भर ना सको

Loading...