Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2024 · 1 min read

प्यार

प्यार की इंतहा नहीं होती ,
प्यार की ज़ुबाँ नहीं होती ,

प्यार तो एक ए़़हसास है ,
जो दिल से म़हसूस किया, और
नज़रों से बयां किया जाता है ,

यह तो दिल से दिल का रिश़्ता है ,
जिसका रू़ह से रू़ह का वास्ता है ,

प्यार किसी हक़ का मय़स्सर नहीं ,
प्यार किसी का म़ुक़द्दर नहीं ,

लाख कोश़िश कर ले ज़माना प्यार मिटता नहीं ,
किसी ज़ोर के आगे झुकता नहीं ,

प्यार तो फूलों सी म़हक है ,
अंगारों सी द़हक है ,

प्यार तो सब कुछ लुटा देने का नाम है ,
प्यार तो खुद को मिटा देने का नाम है ,

प्यार वो दास्ताँँ है जो मिटाए नहीं मिटती ,
जो हरफ़ो में नहीं सिमटती ,

प्यार तो हक़ीक़त की पहचान है ,
प्यार तो क़ुर्बानी की शाम है ,

प्यार तो आजादी का नाम है ,
प्यार तो दिली पैग़ाम है ,

प्यार जो दिलों में बसता है ,
वह दिल से दिल का राब्ता है ,

प्यार तो है वो रोश़नी है ,
जिससे रोश़न है ये ज़िन्दगी है ।

Loading...