Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 May 2024 · 1 min read

महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि🙏🏻🙏🏻🙏🏻

महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि🙏🏻🙏🏻🙏🏻

मीरा हो तुम आधुनिक युग की
नाम तुम्हारा महादेवी वर्मा जी
सब रंगों को झोली में भरकर
जन्म हुआ तुम्हारा होली के दिन पर।

अपना हर पल अर्पण किया
साहित्य के नाम पर…….

शिक्षा दीक्षा उज्जैन से
बचपन से शोक निराले
चित्रकला संगीत कला
और काव्य कला के पाले।

अपना हर पल अर्पण किया
साहित्य के नाम से…..

लंबे वर्षों तक प्राचार्य रही
महिला विद्यापीठ की
‘चांद ‘मासिक पत्रिका इलाहाबाद से
‘साहित्यकार संसद’ नामक
संस्था प्रयागराज से।

अपना हर पल अर्पण किया
साहित्य के नाम……..

निराला वैशिष्ट्य की स्वामिनी
चौथा स्तंभ छायावाद की
प्रणय, वेदना, सौंदर्य अनुभूति,
मूल्य चेतन, प्रधानत: कवियत्री गीति
पल पल पर रचना मानवता के संसार से।

अपना हर पल अर्पण किया
साहित्य के नाम से……

हर विधा की वह साधिनी
पहल लेखिका ‘साहित्य अकादमी’ की
पद्म भूषण ,पद्म विभूषण , ज्ञानपीठ पुरस्कार
निराला कहते उनको
विशाल मंदिर की सरस्वती
गहने उनके सादगी सादा उनका परिवेश।

अपना हर पल अर्पण किया
साहित्य के नाम से…..

धैर्य की तुम मूरत हो
साहित्य का एक सितारा हो
हिंदी की तुम ज्ञाता हो
ज्ञान का तुम भंडार हो
आधुनिक युग की तुम मीरा हो……..

हरमिंदर कौर
अमरोहा (यूपी-)
@@मौलिक स्वरचित रचना

Loading...