Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Apr 2024 · 1 min read

नारी

हे नारी तू कितनी महान है,
ईश्वर ने तुख ऐसा बनाया है l

बता कितनी उदार है तू,
गोद कितनी महान बनाई तूने

जिसमे तूने बीज को,
पनाह दीं l

यही नहीं, उसे ममता, संभाल,
प्यार, विश्वास, स्नेह से सीचा l

अपने संस्कारी से एक मानव,
संसार को देकर बहुत उपकार किया l

कैसे तेरे अहसान चूका पाएंगे हम 🙏

शीमा डावर

Loading...