Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Apr 2024 · 1 min read

3230.*पूर्णिका*

3230.*पूर्णिका*
🌷 खुशियों का संसार चाहते हैं🌷
22 22 212 122
खुशियों का संसार चाहते हैं ।
हम तो सच में प्यार चाहते हैं।।

दामन थामे साथ भी निभाए ।
जीने का आधार चाहते हैं ।।

हम भी बनते चमकते सितारें ।
बस सुंदर उपहार चाहते हैं ।।

झूमे गाए रंग है बसंती।
दिल से दिल दिलदार चाहते हैं ।।

दुनिया में हम खुशनसीब खेदू।
हर सपना साकार चाहते हैं ।।
………✍ डॉ. खेदू भारती “सत्येश”
03-04-2024बुधवार

Loading...