Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Mar 2024 · 1 min read

मेरे हाथ की लकीरों में मोहब्बत लिख दे

मेरे हाथ की लकीरों में मोहब्बत लिख दे,
मेरे खुदा मेरे नसीब में रहमत लिख दे।

जो रूठा है मुझसे, उसके दिल में मेरे लिए उल्फत लिख दे।

सिक्कों की खनक हो उसकी जेब में जो मुझे जान से प्यारा है,
उसकी किस्मत में बरकत ही बरकत लिख दे।

सितारों से भी ऊंचा हो रुतबा उनका,
ये दुआ है मेरी कि उनके लिए बस ढेर सारी शोहरत लिख दे।

फिर चाहे मेरा दिन आखिरी हो जिंदगी का,
बस एक बार उनसे मिलने की मोहलत लिख दे।

Loading...