Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Mar 2024 · 1 min read

- नफरत के खाते में मोहब्बत के चैक अक्सर रिटर्न हो जाते हैं -

नफरत के खाते में मोहब्बत के चैक अक्सर रिटर्न हो जाते है –
दिल जिस पर आता है वो दिल में समाते है,
आंखे से होता है प्यार और वो दिल में जगह बनाते है,
एक – दूसरे पर अपनी जान लुटाते है,
एक – दूसरे को न देखे तो बेचैन हो जाते है,
मिलने पर एक दूसरे को अपने दिल का हाल सुनाते है,
गलत फहमी , गिले शिकवे मिटाते है,
एक दूसरे को समझते है और एक दूसरे को समझाते है,
ना मिलने पर एक दूसरे पर नाराजगी जताते है,
एक दूसरे पर अपना अधिकार बताते है,
ज्यादा अगर दूरिया बढ़ जाए तो एक दूसरे के लिए खतरनाक हो जाते है,
क्योंकि नफरत की बैंक में मोहब्बत के चैक अक्सर रिटर्न हो जाते है,
✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान

Loading...