Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Mar 2024 · 1 min read

मन

एक कहानी है दिल से निकलती हुई
कहानी का शोर भी है
ये किसकी बात है किसके ख्वाब है
किसने तोड़े है बिखेरे है
चुग चुग कर फिर किसने भरे हैं
नही है मुट्ठी मे दौलत
पैर भी कांटे चुभे है
निकलती है असुविधाओं से मेरी उम्मीदें
रोज टकरा कर हारती हैं रात नई उषा पे सुनहरे
बहुत भार लिए लिए जीवन
नाव पे रखा है पार उतरने
तीरती हुई मेरी सादी सी देह गठरी
तट की भूमि पर और कितना विराम लेगी
सूर्य तेजहीन हो डूब ही रहेगा
मुख कांति को तम सरकता सा ढकेगा
चंचल जल करोड़ों लहरों में से बह
छुट किसी क्रिया में विस्तृत सीमा तक जल भर लेगा
पूरे तन का भार इसी ब्रह्मांड में ठहर
देख रहा है सर्वस्व ढहता हुआ जबकि
किसे किसे बचाकर रखा हुआ है कीमती कितना इकट्ठा छाती में सिमटा हुआ
टूटे हुए टुकड़े कटे फटे नुकीले सब अगले दिन की गंभीरता में सहयोगी हो भाग लेंगे
थोड़ा मोड़ कर जीवन में से ऐठन निकालने
नशीली दवा मात्रा मे एक एक घूंट अन्दर खींचेंगे
बड़ी विचित्र स्तिथियां टस से मस न हो
अपने साथ बहस में चिपटाती जा किसी को भी चुप न रहने देगी । किन्तु,
भरी हुई गले तक बात बह आंसुओ से हल्की होगी
कितना कुछ बीत कर सब मेरा फिर भी नही
खींच खसोट ठूस भरने को
मन फिर भी बस में नहीं ✍️✍️✍️

Loading...