Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Feb 2024 · 1 min read

राजनीति के खेल निराले

( व्यंगात्मक कवि राजनीति के खेल निराले
————————————-
राजनीति के खेल निराले l
संसद में छलक रहे मदिरा के प्याले ll
दलित-वलित के दॉव चलाकर
मिल जाती कुर्सी यों ही बैठे-ठाले l
राजनीति के खेल निराले ll
गद्दारों का साथ निभाकर
मंत्रीजी शियासत का स्वाद चखले l
घडियाली आंसू बहाके इज्जत ढकले ll
बात का बतगढ बनाकर
नेताजी माहौल गर्म कराले l
लफ्जों के पैने तीर चलाले ll
आपस में दंगे करवा कर
वेशर्म वोट बैंक बनाले l
कर-कर घोटाले निज घर भरले ll
राजनीति के खेल निराले l
संसद में छलक रहे मदिरा के प्याले ll

* मुकेश…….

Loading...