Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Mar 2024 · 1 min read

ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।

ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।
तेरे ही ख्यालो में खोने लगा हूं।
सपनो में तुझको महसूस करके।
तेरे दिल में मैं बसने लगा हूं।
ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।
मिलते ही नजर चाहते और भी बढ़ने लगी।
जैसे इक खुमारी से दिल पे मेरे चढ़ने लगी।
तेरी बाते लगती जन्नत सी हमको।
डूब के तेरे गहरे आंखो में समंदर में।
धीरे धीरे रूह को छूने लगा हूं।
ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।
वो तेरा दुपट्टा लहराना ।
मुझे देखकर मुस्कुराना।
अच्छा लगाता है तेरी जुल्फों का संवरना।
इशारे इशारों में तेरे जैसे मैं तो बहकने लगा हूं।
ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।
वो ब्लैक सा तेरा चश्मा लगाकर।
स्कूटी चलाना हॉर्न को बजाना।
मुझे पागल कर गया ।
तेरे खुशियों के तले मैं तो पीने लगा हूं।
ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।
तेरे गजरे कजरे पर ठहरा ये शहर।
आबोहवा तेरी फैलाती फिजाओं में जहर।
तिरंगे से तेरी चाहत की हवा में फहरने लगा हूं
ज़रा ज़रा सा मैं तो तेरा होने लगा हूं।
RJ Anand Prajapati

Loading...