Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Feb 2024 · 1 min read

3045.*पूर्णिका*

3045.*पूर्णिका*
🌷 सफलता के लिए कुछ करना पड़ता है 🌷
212 212 22 22 22
सफलता के लिए कुछ करना पड़ता है ।
समय के साथ सोच बदलना पड़ता है ।।
त्याग है और तपस्या भी करके देखो।
जिंदगी से बरोज निकलना पड़ता है ।।
रौशनी देख रहता अंधेरा कायम ।
खूबसूरत जहान मचलना पड़ता है ।।
साथ पाकर किसी का ये दुनिया बनती।
पांव रख कर यहाँ सँभलना पड़ता है ।।
भाग्यशाली वही जो खुश रहते खेदू।
आसमां बन महान उछलना पड़ता है ।।
………✍ डॉ .खेदू भारती”सत्येश”
27-02-2024मंगलवार

Loading...