Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Feb 2024 · 1 min read

कहां बिखर जाती है

कहां बिखर जाती है
दुनियां की शान ।
कहां चले जाते है
ये दो पल के इन्सान।।1।।

अहम, द्वेष, ईर्ष्या
मतभेद, संग अहंकार ।
न जाने किधर जाते है
ये दो पल के इन्सान ।।2।।

सहेजा, संभाला कोशिश की
खाली हथेली का था मेहमान ।
न जाने रास्ता भूल गए
ये दो पल के इन्सान ।।3।।
“कविप्रकाश”

Loading...