Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Feb 2024 · 1 min read

मैं गुल बना गुलशन बना गुलफाम बना

मैं गुल बना गुलशन बना गुलफाम बना
उसे चाहत थी उसके लिये रसीला आम बना

वो चाँद तारों की ख्वाईशें नहीं करती मुझसे
मुझे झोंपड़ी प्यारी है,ना इतने ताम झाम बना

दूर तलक ले आई है ये बेइन्तहा रहिशी मुझे
पग पग पर ठुकराने वाला मैं वो इल्ज़ाम बना

गुलशन में पसरा पड़ा है कोहरा सन्नाटे का
रूह तक उतर कर उसके मैं फिर गुमनाम बना

मैं लौट आना चाहता था सब पहले जैसा करने
उसकी इस आह का मैं इकलौता कुहराम बना

लुट पिटकर आया था मैं उसका दामन थामने
वो बोली क्यों आया है जग में अपना नाम बना

@भवानी सिंह “भूधर”

Loading...