Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Feb 2024 · 1 min read

नया सवेरा

अब जागो जीवन में नया सवेरा है
आशाओं का मंजर सुनहरा है

विश्वास भरा मन कह रहा है
उम्मीदो से बाँधा पुल ठहरा है
चाहे लाख गमों का पहरा हो
अब मन में ठाना कुछ करना है

कुसुम जो सुर्य ताप पवन वेग सह पाते हैं
वर्षा के बाण सह तूफाँ से टकरा जाते हैं
संघर्षों में भी जो सदा मुस्काते हैं
वही लहरा कर शोभा उपवन की बढ़ाते हैं

नव उत्साह उमंग सदा जो रखते हैं
हिमगिरि से अटल बन कर रहते हैं
तटिनी सी धार बनकर जो बहते हैं
पथ में बाधाओं को पार लगाते हैं

नई राह बना कुछ कर जाते हैं
जीवन उजगार कर कुछ कहाते है
फिर यह जीवन तो एक गहना है
आज स्वयं से लेकर प्रण कहना है

अब जागो जीवन में नया सवेरा है
आशाओं का मंजर सुनहरा है
देखो चारों ओर उजियारा है
अब जागो जीवन में नया सवेरा है

नेहा

Loading...