Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Feb 2024 · 1 min read

एक हसीन लम्हा

ये कहानी है उस वक्त की,
जब एक युवा दिल में एक,
अजनबी ने दस्तक दी।

कैसे भुलाय वो अपनी ,
मुलाकात के अपसाने।
दो दिल होने लगे एक,
दूसरे के दीवाने।

कहना तो चाहते थे बहुत,
कुछ एक- दूसरे से वो दोनों।
लेकिन इसी उलझन में समय,
बीत गया पहले आप बोलो।

मुख से न कुछ बोले वो दोनो,
बस आंखें बोलती रही।
फ़िर उनकी मुलाकाते होने लगी।

हुआ यूं कि पहली मुलाकात ,
प्यार में बदल गई।
प्यार कि दास्तां चहरे,
से झलक गई।

बंध गए वो सादी के बंधन में,
पूरा हो गया उनका प्यार इस जन्म में

Loading...