Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Feb 2024 · 1 min read

कोशिश

चिड़िया ने
नन्हें विशाव के
उगते परों को सहलाकर
बड़े प्यार से समझाया
जैसे कभी
उसे उसकी माँ ने था बताया
कि घोंसले से बाहर की दुनिया
आसान नहीं है
वहाँ
खाने पड़ते हैं थपेड़े हवा के
सहनी पड़ती है
गरमी, सरदी, बरसात
दो दाने चुगने की खातिर
बचना पड़ता है
खुद किसी का भोजन बनने से
जगह जगह बिछे
बहेलिए के जाल की भी पहचान जरूरी है
उड़ने की जल्दी हो
तुम्हारी
ऐसी नहीं मजबूरी है
“अच्छा ! माँ !”
विशाव ने भय जनित विस्मय के साथ
विश्वास जताया
और
इस विस्मयकारी दुनिया को
देखने की कोशिश में
अपना पँख फुलाया

Loading...