Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Feb 2024 · 1 min read

कर्म कभी माफ नहीं करता

जो करता है वही भरता है
कर्म कभी माफ नहीं करता है

मानवता छिपा जिनके अन्दर
मालिक से वही डरता है

जिसे पाप से भय लगा रहे
हरदम कदम सही रखता है

अपने लालच के खातिर वो
गडबड़ खाता बही रखता है

सामने मीठा मीठा बनता
पीठ पीछे बैर ही रखता है

नूर फातिमा खातून नूरी
जिला -कुशीनगर

Loading...