Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Feb 2024 · 1 min read

जीवन तो सुख- दुख का संसार है

जीवन तो सुख- दुख का संसार है
राहें मजबूत कर लो रे साथी ।

वफा से वफादारी कर लो रे साथी,
नहीं तो अकेला पड़ जाओगे रे साथी ।

छोड़ो कल की सुंदर पल को,
मेरे साथ जोड़कर , मुझको थाम लो रे साथी ।

संसार की पगडंडी की राह है, नहीं आसान,
सात फेरों का वचन से निभा लो रे साथी ।

आने वाले परिस्थितियों को जान लो और भाप लो,
तूफान की आहट पहचान लो रे साथी ।

हर पल को जी लो रे साथी
ताजी हवा की सरसराहट ले लो रे साथी ।

सांसो में सांस लेकर रे साथी
जीवन की मजा ले लो रे साथी।

Loading...