Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Feb 2024 · 1 min read

परीक्षा से वो पहली रात

आज भी यादों में है
मेरे वो हालात ।
कैसे भूल सकता हूं
परीक्षा की वो रात ।।1।।

जग कर रात रातों ने
शब्दों के हालातों ने ।
मुझे विवश किया लिखने को
परीक्षा की उन रातों ने ।।2।।

कैसे होगा,क्या होगा
कौन सा सवाल होगा ।
जीवन की पगडंडी पर
कितने आगे चलना होगा ।।3।।

आज भी स्मृति पर
अनिमेश गुजरती है याद ।
कैसे भूल सकता हूं
अपनी परीक्षा की रात ।।4।।

Loading...