Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Feb 2024 · 1 min read

जय मां शारदे

“जय मां शारदे”
जय मां शारदे हम पर अपनी कृपा कर देना,
विद्या बुद्धि का आशीष दे अज्ञान को हर देना।
हे मां सरस्वती देवी तुम इतनी दया कर देना,
अज्ञान तमस हरकर ज्ञान ज्योति जला देना।
हंसारूढ़ा तुम ज्ञान की देवी हे वीणावादिनी,
मईया शारदा उमा भवानी जगत कल्याणी।
ज्ञान प्रदाता मां सबको सद्बुद्धि देने वाली,
सात सुरों से सम्पूर्ण जगत सुरमय करने वाली।
तुम्हारी कृपा से ही वर्ण ज्ञान सबको मिल पाता,
बिना तुम्हारी इच्छा कोई एक शब्द न कह पाता।
वागीश्वरी देवी अपनी कृपा हम पर बनाए रखना,
ज्ञान सुधा की ज्योति से जीवन प्रकाशमय करना।।
✍️ मुकेश कुमार सोनकर, रायपुर छत्तीसगढ़

Loading...