Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Feb 2024 · 1 min read

सपनों का ताना बना बुनता जा

सपनों का ताना बना बुनता जा
सपनों का ताना बना बुनता जा,
हर डगर पगडंडी बढ़ाता जा,
अपनी राह मजबूत करता चल,
नई सीखें सिखाता चल।

हर ऋतु अपने रंग बिखरता चल,
जीवन एक जैसा चलता नही,
कटी पतंग जीवन उड़ाता चल,
सपनों की बुनाई बस बुनता जा ।

समय धूमिल करती है,
स्मृति सहज रखती डोर,
यादें को तारेशा रखती है,
हर कदम एक सीख देता।

हर डगर एक रहस्य जीवन,
कोई नहीं अपना, नहीं पराया,
सब कर्मों का फल है अपना,
संघर्षों से मिलती हैं मंजिलें।

Loading...