Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
13 Feb 2024 · 1 min read

सफल हस्ती

मैं उन हस्तियों को जानता हूं
जिसने ना कभी आराम किया
और ना थकान महसूस की

ना समय देखा और ना परिस्थिति
मां-बाप का ख्वाब देखा
और अपनों का प्रेम

दुख में ना दुखी हुए सुख में ना सुखी
दोनों ही दशा में रहे समान
और संघर्ष सदा करते रहे

जिंदगी शीशे-सी बिखर गई थी
असफलताओ ने कभी पीछा नहीं छोड़ा
और सफलताओं ने कभी रुख ना मोड़ा

ना विश्वास खोया और ना कुछ पाया
ना इरादे टूटे ना मन से हारे
जीते जी कहते रहे विजय हमारी

मैं उन हस्तियों को जानता हूं
जिसने कठिनाइयों को स्वीकार किया
और संघर्षों से भरे समय का चयन किया

कौन मिटा सकता है ऐसी हस्ती को
जिसने रात – दिन मेहनत भरा कार्य किया
और बेनाम शांतिपूर्ण राज किया

ना कभी पथ से विचलित हुए
ना संकट से घबराए,चलते रहे पथ पर
और विफलताओं को पीछे छोड़ते
रहे

ना लक्ष्य छोड़ा ना हालातों को रोए
नजर उनकी एक ही थी
बस लक्ष्य पाने की देरी थी

उनका मन था हठीला
जिसने लक्ष्य को साधा
और राष्ट्र में अपना नाम किया
-प्रवीण सैन

Loading...