Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Feb 2024 · 1 min read

जिन्दा हूं जीने का शौक रखती हूँ

*जिन्दा हूं जीने का शौक रखती हूँ
शक्सियत मेरी मिट्टी ही सही
अपने विचारों के माध्यम से
आप सबके दिलों में जगह
बनाने की भरकस कोशिश करती हूं*…
सफर पर हूं जिन्दगी के
सफर में अच्छी यादों का
सिलसिला तैयार कर रही हूं
कुछ कीमती अमूल्य चीजें
बटोर रही हूँ…
लौटते वक्त मन खुश हो
ह्रदय प्रफुल्लित हो
इसलिए अच्छा ही बस अच्छा व्यवहार
कर रही हूँ… कारवां बेहतरीन हो
सबको खुशियों की सौगात दे रही हूँ
सफर से लौट जाने पर..
कुछ खोया, बहुत कुछ पाया सोचकर
लोगों के चेहरे पर मुस्कराहट आये
बस कुछ ऐसे ही शौकों की चाह रखती हूँ।।

Loading...