Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Feb 2024 · 1 min read

बतायें कौन-सा रस है ?

बदलती उम्र के साथ
तुम्हारे प्रति मेरी मादकता
वात्सल्य में बदलती जा रही है
अपने बेटू की याद आ रही है ।

मेरे मन में
बहुत दिनेों से
तुम्हारे सिर पर हाथ फेरने,
गाल चूमने की इच्छा जाग रही है ।

मेरे लाड़ प्यार के समय
तुम बिगाड़ न जाओ
और अपनी पर न उतर आओ
यह चिन्ता खाये जा रही है ।

पति में पुत्र की छवि
कौन नहीं देखता
लेकिन पति की नियत पत्नि के लिये
हमेशा खोटी रही है ।

Loading...