Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Feb 2024 · 1 min read

खबरदार होना चाहिए

कोई कितना ही दमदार हो
डरकर नहीं , हमेशा डटकर रहना चाहिए ।

सामने वाला कितना ही ओहदेदार हो
नजरें झुकाकर नहीं, सर उठाकर रहना चाहिए ।

दोस्त कितना ही भरोसेदार हो
मिलकर ही नहीं, जगकर रहना चाहिए ।

बाहर खड़ा अवश्य ही पहरेदार हो
एक पहर ही नहीं, हर पहर खबरदार रहना चाहिए ।

साथी कितना ही राजदार हो,
हर बात सोचकर – समझकर बताना चाहिए ।

प्रतिनिधि जब सरकार बनाता हो
हर बार गोपनीयता की शपथ लेकर रहना चाहिए ।

हर सरकार को हमेशा ही
जनता से वफादारी के साथ सरोकार होना चाहिए ।

लोग कितना ही अहिंसा का तरफदार हो
सटकर नही, कुछ हटकर रहना चाहिए ।

अच्छे कल के लिए हर किसी को
मिहनत के साथ समझदार होना चाहिए ।
****************************************
मौलिक रचना घनश्याम पोद्दार
मुंगेर

Loading...